total news 24

Davos(WEF)2025:देवेन्द्र फडणवीस ने दावोस में :

दावोस में एमओयू पर साइन:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दावोस में विशव आर्थिक मंच पर तीन लाख पांच हजार करोड़ के निवेश के लिए समझोते ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए /

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा आज महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन है ,दावोस में कारोबारी माहौल पर जोर देते हुए कहा की निवेशक राज्यों में निवेश करने के लिए कतार में खड़े है ,इन समजोतो में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ,ब्लैकस्टोन ,अवनि पावर ,बिसलेरी ,स्टील इत्यादि कम्पनिया निवेश में शामिल है/

महाराष्ट्र सरकार ने युवाओ को डिजिटल मार्किट और बिजनेस एनालिटिक्स में प्रशिक्षित करने के लिए (FUEL )फ्रेंड्स यूनियन फॉर एन्जाइज़िंग लाइवस समझोते पर भी हस्ताक्षर किये /

रीलायंस और अमेज़ॉन ने किया बड़ा ऐलान :

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार राज्य को अभी तक का सबसे बड़ा निवेश मिला है ,इसमें सबसे बड़ी निवेश घोसड़ा रीलायंस समूह की रही ,दूसरी बड़ी निवेश घोसडा अमेज़ॉन द्वारा की गई है ,जो 71795 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ,जहाँ रीलायंस समूह पेट्रोकेमिकल्स ,पोलिस्टर ,नविकार्डिया ऊर्जा ,बायोएनर्जी ,हरित हाइड्रोजन ,ग्रीन केमिकल ,रिटेल ,डेटा सेंटर ,टेलिकॉम और रियल स्टेट में 305000 करोड़ रूपए का निवेश करेगा /

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की रीलायंस समूह के साथ हुए समझोते से 3 लाख रोजगार सृजित होंगे और इससे समावेशी विकास में बढ़ावा मिलेगा ,कुल मिलाकर इन समजोतो में एमएमआरडीए ने 3.44 लाख करोड़ ,सिडको ने 55200 करोड़ के समझोते किए है /

Exit mobile version