वीरेंदर सहबाग और आरती अहलावत को लेकर चर्चा:

वीरेंद्र सहबाग एक बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज़ माने जाते है ,सहबाग ने पहली बार साल 1999 में पहला वनडे मैच खेला था ,और 2001 में वो भारतीय टीम में शामिल हुए थे ,सहबाग भारतीय टीम के उप कप्तान भी रह चुके है /
वीरेंद्र सहबाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट ,251 वनडे और 19 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले,
वीरेंद्र सहबाग ने साल 2015 में क्रिकेट से सन्यास लिया था /

वीरेंद्र सहबाग- आरती निकले बचपन के दोस्त :

वीरेंद्र सहबाग और आरती अहलावत बचपन के दोस्त थे ,वीरेंद्र सहबाग ने मई 2002 में आरती को प्रपोज किआ था ,वीरेंद्र सहबाग और आरती अहलावत की शादी 22 अप्रैल 2004 में हुई थी ,उनके दो बच्चे है, आर्यवीर (2007 ) और वेदांत (2010 ) /

आरती अहलावत का जन्म :

आरती अहलावत का जन्म 16 दिसंबर 1980 को हुआ था, उनोहने लेडी इरविन सेकण्डरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली विश्व विद्यालय के मेत्रीय कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किआ /

वीरेंदर सहबाग के दो बेटे :

आर्यवीर दिल्ली की अंडर -19 टीम के लिए खेल रहे है ,वही वेदांत ने (2024 -25 ) विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किआ था /

दोनों के बीच तलाक की संभावना :

परिवार के करीबी रिस्तेदारो का कहना हे की दोनों कई महीनो से अलग -2 रह रहे है और तलाक की संभावना है ,आरती अहलावत और वीरेंद्र सहबाग ने सोशल मीडिया से एक दूसरे को अनफॉलो कर लिया है ,मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सहबाग और आरती के रिस्तो में दरार आ गई है और दोनों कुछ दिनों से अलग रह रहे है /
वीरेंद्र सहबाग ने वाइफ आरती अहलावत के साथ आखरी पोस्ट 19 महीने पहले डाली थी /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now