Honda elevate Launch Date,Features & Price in India:साल के अंत में लॉन्च हुई धमाकेदार कार ,कीमत बस इतनी

Honda Elevate Specification

साल 2024 के अंत में लॉन्च हुई हौंडा की धमाकेदार SUV कार new Honda elevate अपने नये फीचर्स और ब्लैक थीम के साथ इस ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत 15.51 लाख रूपए तय की गयी है; Honda Elevate को मैनुएल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश क्या गया है/

FeatureSpecification
Model Year2024
Make/ModelHonda Elevate
Body StyleSport Utility Vehicle (SUV)
Cargo Volume458 L
Engine Cylinder ConfigurationStraight Engine
Dimensions4,312 mm L x 1,790 mm W x 1,650 mm H
Number of Doors5
DrivelineFront-Wheel Drive
Configurations1.5 I-VTEC SV, 1.5 I-VTEC V, 1.5 I-VTEC V CVT, 1.5 I-VTEC VX

This table summarizes the details of the 2024 Honda Elevate SUV.

Honda Elevate Specification

यह एक 5 -सीटर एसयूवी है ,इसमें 6 एयर बैग और लेन वॉच ,रियर सीट रिमाइंडर ,रियर पार्किंग सेंसर ,हौंडा सेंस ,और इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे फीचर है /इसकी बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है /

Honda Elevate Interior

Honda Elevate में आपको 6 एयरबैग के साथ 10.25 इंच का इन्फोटेमेंट सिस्टम और 7.0 इंच का टी एफ टी डिस्प्ले दिया जा रहा है ,इसके आलावा लैदर सीट ,सनरूफ ,ऑटो हेडलैंप जैसे फीचरस मिलते है ,इसके अलावा Honda Elevate के ब्लैक एडिशन में आपको सिल्वर फिनिश भी देखने को मिलता है /

Honda Elevate Mileage

Honda Elevate 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है ,जिसे मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है ,जिसका मायलेज एआरएआई द्वारा 15 -17 कि.मी. लीटर है /

Honda Elevate Ground Clearance

Honda Elevate में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेन्स है ,जो ओर सेग्मेंट की गाड़िओ से ज्यादा है ,इसमें हमें 458 बूट स्पेस दिया गया है /

Honda Elevate Price in India

Honda Elevate ब्लैक एडिशन की शुरुआती कीमत 15.51 लाख रूपए तय की गयी है ,भारतीय बाजार में इसका मुक़ाबला मारुती ग्रैंड वितारा और हुंडई क्रेटा जैसी कारो से है ,बहुत जल्द हौंडा इसका इलेक्ट्रिक वर्शन भी मार्किट में उतार सकता है /

read more;https://total.org.in/

Honda Elevate Launch Date of India

Honda Elevate को भारत में 4 सितम्बर 2023 में लॉच किया गया /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now