total news 24

दिल्ली में DDA दे रहा है सिर्फ 8 लाख रुपये में फ्लैट, एक्स्ट्रा 25% डिस्काउंट :(पहले आओ पहले पाओ )

DDA Flats: कीमत की बात करें तो दिल्ली में फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8.65 लाख रुपये है. ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी में कुल 6810 फ्लैट्स हैं.

 नरेला में बने अपने फ्लैट्स को बेचने के लिए डीडीए अब एक नई स्कीम लेकर आया है। नरेला के जी 2 पॉकेट 3 ,4 ,5 ,6 सेक्टर में बने एमआईजी फ्लैट्स पर 15 से 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया है। यानी, डिस्काउंट के बाद एक करोड़ का फ्लैट करीब 75 लाख रुपये में मिलेगा। हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार प्राइवेट बिल्डर के 2 बीएचके फ्लैट्स 50 लाख तक की रेंज में काफी अच्छी जगह और शानदार ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। हालांकि ये साइज में डीडीए के फ्लैट्स से कम हो सकते हैं।

योजना का मुख्य विवरण

डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 2023 में डीडीए ने दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर शुरू की थी। स्कीम को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। नरेला के भी 60 प्रतिशत से अधिक फ्लैट्स बिक चुके हैं। कुल 700 फ्लैट्स पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है। 15 प्रतिशत डिस्काउंट आम लोगों को और 25 प्रतिशत डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा है।


सरकारी कर्मियों में सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मियों के साथ ऑटोनॉमस बॉडी, लोकल बॉडी, पीएसयू के अलावा डीडीए के रिटायर्ड कर्मी भी शमिल हैं। बिना डिस्काउंट के इन फ्लैट्स की कीमत 1 से 1.02 करोड़ रुपये है। वहीं, 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 85 से 87 लाख रुपये और 25 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इनकी कीमत 75 से 77 लाख रुपये तक होगी। इसके अलावा कनवर्जन चार्ज और वॉटर कनेक्टिविटी चार्ज के लिए दो हजार रुपये अलग से देने होंगे।

मह्त्वपूर्ड तिथियां :

पंजीकरण आरंभ :6. 01 . 2025
बुकिंग आरंभ :15 -01 -2025 प्रातः 11 बजे से
योजना बंद होने की तिथि :31 -03 -2025

पंजीकरण एवं बुकिंग विवरण :

पंजीकरण शुल्क :2500 /
बुकिंग शुल्क :50000 /
दोनो शुल्क वापसी योग्य नहीं है /

नरेला में बढ़ रही सुविधाएं

आने वाले दिनों में नरेला में एजुकेशन हब, नई मेट्रो लाइन से कनेक्टिविटी की सुविधाएं बढ़ रही हैं। रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन प्रोसेस में है। डीडीए ने इन पॉकेट्स के आसपास ग्रीनरी डिवेलप की है। साथ ही फ्लैट्स के डिमांड लैटर भी खरीददारों को 24 घंटे में जारी किए जा रहे हैं। डीडीए सिविक एजेंसियों के संपर्क में भी है ताकि इन एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे।

Exit mobile version